
चिड़िया बर्फ में दब गयी। ठंड के मारे उसकी हालत खराब होने लगी कि अचानक वहाँ से कथा दो का पात्र बैल वहाँ से गुज़रा और जहाँ चिड़िया दबी थी वहाँ गोबर कर दिया. गोबर की गर्मी से चिड़िया को बहुत राहत महसूस हुई तो वह गाना गाने लगी.
उधर से कहानी दो की लोमड़ी निकल रही थी जैसे ही उसने चिड़िया की आवाज़ सुनी, तुरंत ही उसने गढ्ढा खोदा और चिड़िया को निकाल कर खा गया।
मैनेजमेंट सीख 3 : ज़रूरी नहीं कि सिर पर गोबर करने वाला दुश्मन ही हो और यह ज़रूरी नहीं कि गढ्ढा खोदने वाला हमेशा दोस्त हो।
http://google.co.in/
Bah!!! bahut funny kahani hay!!
ReplyDeleteबहुत, बहुत धन्यवाद, उत्साहवर्धन के लिये 💐💐
ReplyDelete