Total Pageviews

Showing posts with label Progress. Show all posts
Showing posts with label Progress. Show all posts

Saturday, July 12, 2025

अम्मा की सीख ...

🌻🌼🍀🌻🌼☘️

अम्मा कहती थीं हमेशा अच्छा-अच्छा बोलो क्योंकि 24 घण्टे में माँ सरस्वती ज़ुबान पर आती हैं। पर माँ कब ज़ुबान पर आयेंगी यह हमें मालूम नहीं होता। माँ जब भी ज़ुबान पर आयेंगी तो बोली हुई बात सच हो जायेगी। इसलिये हमेशा अच्छा-अच्छा बोलो अच्छा-अच्छा सोचो।


आकर्षण का नियम (Law of Attraction) भी यही कहता है जिसे एमवे कम्पनी की ट्रेनिंग में  बहुत अच्छी बात के रूप में सिखाया जाता था।कहा जाता था कि यदि आपके पास टू-व्हीलर है तो आपके पास टूव्हीलर चलाने वाले लोग ही आयेंगे किन्तु यदि आपके पास फोर व्हीलर है तो आपसे फोर व्हीलर वाले लोग मिलने आयेंगे।


इस बात का अर्थ यह है कि जैसे हम हैं, जिस सोच, समझ, मनःस्थिति और मनोदशा, आर्थिक स्थिति और परिस्थिति में हैं, यदि उन्हें बदल दें तो हम अपनी दुनिया बदल सकते हैं।


सबसे पहले, जो कुछ भी हमारे पास है और हम जिस भी परिस्थिति में हैं उसे खुशी-खुशी स्वीकार करें, उससे भागे नहीं।


फिर, जो भी हमारे पास है, जिसको अंग्रेज़ी में Haves (हैव्ज़) कहते हैं, उसके बारे में सोचा करें, ऐसा सोचने से और जो कुछ भी ईश्वर ने हमें दिया है उसके लिये ईश्वर को धन्यवाद देने से बरकत होती है।


जो हमारे पास नहीं है जिसे अंग्रेज़ी में Have Nots (हैव नॉट्स) कहते हैं, उसके बारे में सोचने की आवश्यकता नहीं है, इससे हमारा मन और समय खराब होता है साथ ही आत्मबल भी कमज़ोर हो जाता है।


प्रियतम बाबा कहते हैं कि चिंता हमारी पूरी ऊर्जा को खत्म कर देती है और हमारे अंदर नकारात्मक संस्कार को जन्म देती है। प्रियतम बाबा आगे आश्वस्त करते हुये कहते हैं अपनी क्षमता के अनुसार उत्तम कर्म करो, चिंता मत करो, मैं तुम्हारी सहायता करूंगा (Do Your Best then Don't Worry Be Happy 😊😊💐💐, I will Help You)


ऐसा लगता है कि प्रियतम बाबा ने यह कह कर हमें विकल्प नहीं दिया है बल्कि यह उनका आदेश है, जिसका पालन करना ही है।

*सादर*
*प्रियतम अवतार मेहेरबाबा जय जिनेन्द्र सदा*
🙏🏻😇😇🌈🌈🙏🏻

आपसे विनम्र आग्रह है कि कृपया लेख के बारे में अपने अमूल्य विचार और सुझाव कमेंट बॉक्स में अंकित कर प्रोत्साहित करने का कष्ट करें,

सादर 

जय प्रियतम अवतार मेहर बाबा जय जिनेंद्र सदा

🙏🏻😇😇🌈🌈🙏🏻

Related Posts with Thumbnails