
गुठली रूपी इकाई से संस्कार रूपी पौधा पनपता है
जो के गुठली के ही गुणधर्म को प्राप्त करता है यही गुणधर्म, परिणाम रूपी फूल और फल
को प्राप्त होते हैं. फिर परिणाम रूपी
फल-फूल के उपयोग अथवा उपभोग के बाद पुन: गुठली रूपी अगली इकाई प्राप्त होती
है जो कि आगामी संस्कार को फिर प्रभावित करती है.
समय पा कर उपलब्ध वातावरण और परिवर्तित होते
वातावरण (परिवार और समाज) के कारण पौधा (संस्कार) प्रभावित होता है तथा उस
पौधे में कभी-कभी परिवर्तन भी आता है जिसके कारण फूल-फल और उससे उपजी गुठली के
गुणों में भी फर्क़ आता है. गुठली अनुकूल वातावरण पा कर परिवर्तित संस्कार को प्रकट
करती है और विकास का क्रम प्रारम्भ होता है.
यह चक्र चलता रहता है. इस चक्र में गुठली या बीज
का बोना हमारे हाथ में है. हम किस फसल अथवा पौधे की गुठली अथवा बीज बोते हैं यह भी
हमारे हाथ में हैं. यदि हम आम का बीज बोते हैं तो आम खाने मिलेगा और यदि बबूल बोते
हैं तो काँटे ही मिलेंगे.
इस चक्र से छुटकारे के लिये पहली बात तो आम बोयें
बबूल नहीं. दूसरी बात आम की बोनी, परिणाम के प्रति इच्छा रहित हो कर करें अर्थात
आम के फल का उपभोग नहीं उपयोग करें. उपभोग से तात्पर्य है कि स्वार्थवश समूचे फल
का सेवन स्वयं करना तथा उपयोग का तात्पर्य है परमार्थ की भावना सहित फल का सेवन
मिल बाँट कर किया जाए. यह पर्मार्थ प्रारम्भ में सीमित और फिर असीमित हो पूरी सृष्टि
को विलोपित कर ले तो समझें कि मोक्ष प्राप्त हुआ
प्रियतम अवतार मेहेर बाबा जी की
जय
Thank you
ReplyDeleteget latest model papers
https://modelpapers.co.in/
Patrachar CBSE, Patrachar Vidyalaya, Nios Admission
ReplyDeleteNIOS 10th Admission Form
NIOS 10th Admission Secondary Details Form Fill up, Fees Last Date
10th,12th fail admission in NIOS
10th Fail Admission In Nios October 2019
12th fail Admission in Nios October 2019
Fail Students Options to pass class
CBSE 10th class
CBSE Admission Class 10th, class 12th Last Date
10th CBSE Admission
CBSE Patrachar
ReplyDeleteCBSE Patrachar
CBSE Patrachar
CBSE Patrachar
CBSE Patrachar